भागलपुर, अक्टूबर 12 -- लखीसराय। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज राजकीय पॉलिटेक्निक लखीसराय में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया प्रतिनिधियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन एवं संबोधन के साथ हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के संचालन में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी जिम्मेदारी है कि वह मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सटीक एवं सत्यापित जानकारी जनता तक पहुँचाए। उन्होंने बताया...