भागलपुर, दिसम्बर 28 -- लखीसराय। झाझा-जसीडीह रेलखंड में मालगाड़ी के डिरेलमेंट होने के कारण रेलवे को बड़ा फैसला लेना पड़ा है। इस हादसे के चलते मेन लाइन की कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है, जबकि कई गाड़ियों को रद्द और कई को विलंब से चलाया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैक बहाली कार्य को देखते हुए किऊल जंक्शन से गया एवं भागलपुर रूट होकर ट्रेनों को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही देवघर मेमू पेसेंजर और किउल जसीडीह पैसेंजर रद्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार झाझा-जसीडीह सेक्शन में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुबह पटना से देवघर जाने वाली मेमू ट्रेन और देवघर से पटना आने वाली ईएमयू ट्रेन को रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही किऊल-जसीडीह मेमू ट्रेन भी रद्द कर दी गई है। वहीं...