भागलपुर, अगस्त 21 -- कजरा, एक संवाददाता। लगभग एक लाख की आबादी एवं तीन जिला परिषद क्षेत्रों का केन्द्र रहे कजरा बाजार में मात्र एक बैंक रहने से आमजनों को बैंक संबंधित कार्य करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी हो कि कजरा बाजार में मात्र एक दक्षिण बिहारी ग्रामीण बैंक है,जिसमें इतने लंबे एवं बड़े क्षेत्र के लोगों का खाता खुला हुआ है। ग्रामीण बैंक में हमेशा ही ग्राहकों की लंबी कतार लगी रहती है। आये दिन पैसे निकासी एवं जमा करने को लेकर बैंक कर्मचारियों एवं ग्राहकों के बीच नोंकझोंक होते रहती है। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि इतने बड़े क्षेत्र के लोगों के बैंक संबंधी सारे कामकाज करने में समय का अभाव हो जाता है। बैंक में स्टाफ की भी कमी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को कजरा की समस्याओं को देखते हुए किसी भी र...