भागलपुर, जनवरी 23 -- कजरा, एक संवाददाता। बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुंबई स्थित बिहार भवन के निर्माण का निर्णय बिहार सरकार की दूरदर्शी सोच और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि मुंबई में इलाज के लिए आने वाले बिहार के रोगियों, उनके परिजनों तथा वहाँ वर्षों से परिश्रम और मेहनत से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले बिहारवासियों के लिए एक भरोसेमंद सहारा बनेगा। इस जनकल्याणकारी निर्णय को कुछ सिरफिरे और अवसरवादी लोगों के गैर-जिम्मेदाराना बयानों से रोका नहीं जा सकता। महाराष्ट्र सरकार का इस परियोजना को लेकर पूर्ण सहयोग है और दोनों राज्यों के बीच आपसी समन्वय, संवैधानिक मर्यादाओं और संघीय भावना के अनुरूप आगे बढ़ रहा है।मुंबई ...