भागलपुर, अगस्त 21 -- लखीसराय। एक आगामी राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर लखीसराय में गुरुवार को बोट अधिकार यात्रा और नेताओं का भारी-भरकम काफिला पहुंचा। करीब 100 गाड़ियों का यह काफिला सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस बताया जा रहा है। काफिले के शहर में प्रवेश करते ही मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि पुलिस पदाधिकारी लगातार जाम हटाने और वाहनों को सुरक्षित रूप से निकालने में जुटे रहे। ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास से धीरे-धीरे काफिले को गांधी मैदान की ओर ले जाया गया। इस दौरान शहरवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन सुरक्षा कारणों से सभी मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इधर गांधी मैदान में भी बड़े स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पंडाल के अंदर विशेष वीआईपी गाड...