भागलपुर, जनवरी 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के बाजार समिति के पास बने 5000 मीट्रिक टन क्षमता वाले सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) गोदाम में बुनियादी सुविधाओं का अभाव सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े गोदाम में महिलाओं के लिए शौचालय और बाथरूम की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि वहां दो-दो महिला पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। इस कारण महिला कर्मियों को रोजमर्रा की ड्यूटी के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि गोदाम के उद्घाटन के समय ही प्रतिनियुक्त जिला अधिकारी से महिलाओं के लिए शौचालय और बाथरूम की व्यवस्था कराने की मांग रखी गई थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वर्तमान में गोदाम में एक महिला प्रबंधक और एक महिला कंप्यूटर ऑपरेटर की नियमित ड्यूटी लगी हुई है, जिन्हें लंबे समय तक कार्यस्थल पर...