भागलपुर, दिसम्बर 21 -- लखीसराय। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो शराब तस्कर एवं दो शराबी को गिरफ्तार किया। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त बाइक एवं देसी विदेशी शराब भी बरामद किया। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर रेलवे गुमटी के निकट से रामपुर गांव निवासी रामप्रवेश सिंह के पुत्र रोहित कुमार को बाइक समेत 1.500 लीटर अवैध विदेशी शराब, टाउन थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे स्टेशन से वार्ड संख्या 19 निवासी स्व देवू राम के पुत्र रोहित कुमार को 15 लीटर आदेश देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बड़हिया थाना क्षेत्र से वार्ड संख्या 11 निवासी आनंदी राम के पुत्र अमित कुमार एवं तिलेश्वर पासवान के पुत्र नरेश पासवान को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सदर अस्पत...