लखीसराय, जनवरी 1 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 किनारे नागवती स्थान के समीप गुरुवार को दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। घायलों की पहचान बेगूसराय जिला के सामहो टोटहा निवासी मनोज राय के 21 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार तथा बड़हिया के वार्ड संख्या पांच निवासी भोला झा के 24 वर्षीय पुत्र प्रहलाद कुमार के रूप में की गई। जानकारी अनुसार दोनों बाइक सवार बड़हिया बाजार की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे सामहो निवासी कृष्ण कुमार ने संतुलन खो दिया और आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ितों के परिजन अस्पत...