भागलपुर, सितम्बर 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव में पोस्टल वैलेट से मतदान करने वाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा तैयार कराया जा रहा है, जिनकी मूल वोटर आईडी दूसरे जिले में है। इसके लिए विभाग के द्वारा निर्धारित फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों के अनुसार, जिले में पिछले पांच वर्षों में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला हुआ है। इस कारण कई कर्मियों का समुचित डाटा उपलब्ध नहीं हो पाया था। अब निर्वाचन विभाग ने निर्देश जारी कर सभी कार्यालयों से ऐसे कर्मियों की अद्यतन जानकारी प्राप्त करने का आदेश दिया है। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत विवरण, स्थायी निवास स्थल, मूल विधानसभा क्षेत्र और वर्तमान पदस्थापन स्थल की जानकारी ली जा रही है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने...