लखीसराय, जनवरी 1 -- चानन, निज संवाददाता। नव वर्ष के पहले दिन सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल द्वारा प्रसिद्ध शृंगी ऋषि धाम एवं जलप्पा स्थान में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के विकास को लेकर कामना की। पूजा-अर्चना के बाद लोगों से मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध शृंगी ऋषि धाम एवं मां जलपा मंदिर की पहचान काफी पुरानी है। दोनों जगह को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पहाड़ी वादियों में स्थित दोनों प्रसिद्ध मंदिरों की अपनी अलग पहचान है। शृंगी ऋषि धाम की पहचान काफी किवंतदतियों से रहा है। पुत्र प्राप्ति को लेकर यहां राजा दशरथ द्वारा यज्ञ कराया गया था यज्ञ में बने खीर से ही राजा दशरथ को भगवान राम सहित चार पुत्रों की प्राप्ति हुई थी। तब से इस मंदिर की महत्ता बरकरार है। वही मां जलपा मंदिर की भी इलाके में...