भागलपुर, अक्टूबर 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। ग्राम पाली (पो. वीरूपुर, प्रखण्ड बड़हिया) के लगभग 300 परिवारों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि सिंधिया-सरौरा नदी में मछली मारने के अधिकार से जुड़े "शिकार माही कार्ड" अवैध तरीके से जारी किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय मछुआरों का रोजगार प्रभावित होने के साथ ही आपसी विवाद बढ़ रहा है। धरने पर आए सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि रामोतार साहनी ने बताया कि पाली ग्राम के लोगों का पिछले सदियों से सिंधिया सरौरा जलकर में मछली मारने का पारंपरिक अधिकार है, जबकि पास के ग्राम ऐजनीघाट के कुछ लोगों को निःशुल्क या ग़ैरकानूनी ढंग से कार्ड जारी कर वहां का अधिकार छीन लिया गया है। रामोतार ने कहा, हमारे 300 से...