भागलपुर, जनवरी 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आयोजित परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। यातायात डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों और मुख्य मार्गों पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां-तहां बाइक खड़ा करने वालों, अवैध पार्किंग करने वाले ऑटो, टोटो और अन्य वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों को जाम की समस्या से राहत दिलाना और समय पर केंद्र तक पहुंच सुनिश्चित करना था। यातायात पुलिस ने सड़कों पर अनियंत्रित ढंग से खड़े दोपहिया वाहनों को हटवाया, वहीं ऑटो और टोटो चालकों को सख्त हिदायत देते हुए निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़ा करने का निर्देश दिया गया। सार्जेंट आशुतोष कुमार के नेतृत्व में चले इस अभिया...