भागलपुर, जनवरी 23 -- लखीसराय। शुक्रवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा थाना चौक स्थित सुभाष चौक पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच नेताजी के जीवन, संघर्ष और देशभक्ति पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को नेताजी के विचारों से प्रेरणा लेना था। डीएम ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अपने पूरे जीवनकाल में देश की आज़ादी के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे। अंग्रेजों ने उन्हें कई प्रकार के प्रलोभन और प्रस्ताव दिए, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार के समझौते को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने अपने स्वार्थ को त्याग कर केवल देश की सेवा को ही अपना लक्ष्य बनाया। यही कारण है कि आज नेताजी का नाम न केवल...