भागलपुर, अगस्त 16 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि गांजा के नशे में हुए विवाद के बाद नशेड़ी ने 14 अगस्त की देर रात गोलीबारी कर दी। इधर गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। जांच में पता चला कि गोलीबारी करने वाला आरोपी बन्नु बगीजा निवासी मुलायम यादव है। पुलिस ने रात में लगभग 12 बजे के आस-पास आरोपी मुलायम यादव को केएसएस कॉलेज के निकट से बुलेट बाइक के साथ पकड़ लिया। उसकी बाइक भी जब्त कर ली। उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...