भागलपुर, अक्टूबर 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के धर्मरायचक मोहल्ले में रविवार की शाम एक चोरी की घटना सामने आई है। स्थानीय चिकित्सक डॉ. नवल कुमार गुप्ता के घर से 50 हजार रुपये नकद के साथ-साथ कई अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक घर में प्रवेश करते और कुछ देर बाद बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है। वारदात की जानकारी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार ने नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चिकित्सक से आवेदन देने का निर्देश दिया है ताकि मामले की विधिवत जांच शुरू की जा सके। चिकित्सक डॉ. गुप्ता ने बताया कि घटना के समय उनकी पत्नी छत पर कार्य कर रही थीं। इस बीच सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक युवक घर ...