भागलपुर, अगस्त 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडल कारा के पीछे बाईपास सड़क पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। बेलौरी से बाजार की ओर जा रही एक टोटो को विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टोटो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाईपास सड़क को करीब 15 मिनट तक जाम कर प्रदर्शन किया। घटना में घायल लोगों की पहचान श्यामब्रत कुमार पिता सिया शरण महतो, निवासी बेलौरी, गोलू कुमार पिता मुकेश यादव, निवासी बेलौरी, टोटो चालक राम प्रकाश पिता अभिमन्यु यादव, निवासी बेलौरी और प्रकाश महतो पिता स्व. चांडो महतो निवासी बेलौरी के रूप में हुई है। चारों की हालत गंभीर बताई जा रह...