भागलपुर, जनवरी 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पटना रोड के पास एक महिला के पर्स से पैसे निकालने के आरोप में एक नाबालिग को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने नाबालिग की जमकर पिटाई कर दी, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी दौरान संयोगवश यातायात इंस्पेक्टर रोहित कुमार उस रास्ते से गुजर रहे थे। स्थिति को गंभीरता से देखते हुए उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप किया और भीड़ से नाबालिग को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित किया। इसके बाद सूचना पर 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग को कावैया थाना ले गई, जहां उसे थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहन...