भागलपुर, अगस्त 21 -- लखीसराय। कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव के गांधी मैदान में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह कड़ी कर दी है। दोनों नेताओं के विश्राम और भोजन की व्यवस्था के साथ ही मैदान के चारों ओर पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रवेश के लिए विशेष रूप से दो गेट बनाए गए हैं, जिन पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। इन्हीं की देखरेख में कार्यकर्ताओं और आम जनता को पंडाल के भीतर प्रवेश दिया जा रहा।गांधी मैदान का नजारा पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। चारों ओर कांग्रेस और राजद के झंडों से मैदान को सजाया गया है। सड़कों पर कार्यकर्ता हाथों में झंडा लिए अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए। 'राहुल गांधी जिंदाबाद और 'तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों से...