लखीसराय, जनवरी 1 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर स्थित जगदंबा स्पोर्टिंग फील्ड (बड़का मैदान) में जेएनएससी के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मुकाबला गुरुवार को केसीसी खुटहा और टाइगर 11 झाझा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर केसीसी खुटहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खुटहा की टीम निर्धारित 16 ओवर के मुकाबले में 15.3 ओवर में ही अपने सभी विकेट गंवाकर 77 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से राजा ने 7 गेंदों पर 16 रन बनाकर सर्वाधिक योगदान दिया। वहीं टाइगर 11 झाझा की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मुनचुन ने 15 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि आकाश ने भी तीन विकेट हासिल किए। 78 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर 11 झाझा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 7.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल ...