भागलपुर, जनवरी 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक संघ बिहार की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहां संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित राज के नेतृत्व में पदाधिकारी द्वय को बुके, डायरी, कलम एवं चादर ओढ़ाकर सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित राज ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग के सुचारु एवं पारदर्शी संचालन के लिए बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से प्रधान शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान, विशिष्ट शिक्षकों को एरियर का भुगतान, स्थापना कार्यालय द्वारा वेतन निर्धारण, मकान किराया भत्ता एचआरए का अद्यतन, प्रोन्नति का लाभ, सेवा निरंतरता का लाभ तथा शिक्षकों की विभि...