भागलपुर, दिसम्बर 28 -- लखीसराय। शहर में पिछले चार दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलने के कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। मुख्य बाजार क्षेत्रों में फुटपाथों पर अवैध कब्जा शुरू हो गया है, जिससे आम लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों में खासकर तिलकुट दुकानों और अन्य अस्थायी व स्थायी दुकानदारों द्वारा फुटपाथ को पूरी तरह घेर लिया गया है। दुकानों के सामने सामान सजाकर रखने के कारण पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ पर जगह नहीं बची है। मजबूरी में लोगों को सड़क पर उतरकर चलना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब दुकानों पर खरीदारी करने आने वाले ग्राहक अपने वाहन और बाइक सड़क या फुटपाथ पर ही खड़ी कर देते हैं। इससे जाम की स्थिति उत...