भागलपुर, दिसम्बर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। श्री संयुक्त समिति बड़ी दुर्गा स्थान, नया बाजार लखीसराय की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती के अवसर पर गुरुवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। गुरुबार को बड़ी दुर्गा स्थान के प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने रामलला ठाकुरबाड़ी के समक्ष सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंदिर समिति के सदस्य, स्थानीय गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरा परिसर "जय श्रीराम" और "हनुमान जी की जय" के उद्घोष से भक्तिमय हो उठा। आयोजन में मंदिर कमेटी के कार्यकारी मंत्री मनोज कुमार, अनिल कुमार उर्फ नेताजी, चैंबर ऑफ ...