भागलपुर, दिसम्बर 21 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग लखीसराय द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की मांग उठी है। इस संबंध में जनता दल यूनाइटेड के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड बीस सूत्री सदस्य राम प्रसाद कुमार ने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग लखीसराय को एक आवेदन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि वर्तमान समय में बड़हिया प्रखंड में विभाग द्वारा दर्जनों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन सभी योजनाओं के प्राक्कलन (एस्टीमेट) की एक-एक प्रति उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। ताकि कार्यों की गुणवत्ता पर जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा भी निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा है कि प्रखंड क्षेत्र में वर्षों बाद जब विकास कार्य होते हैं, तो कई...