भागलपुर, दिसम्बर 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस जिला एवं कांग्रेस कार्यालय चितरंजन आश्रम में पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश ने झंडोत्तोलन किया तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। झंडोत्तोलन के बाद श्री अनीश ने कहा कि 1885 में अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ बनी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को आज़ादी दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी, लेकिन आज देश एक बार फिर संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, आज देश में वोट चोरी हो रही है, गरीबों का शोषण बढ़ गया है, माफिया राज हावी है और आम जनता की आवाज दबाई जा रही है। जिन ताकतों के खिलाफ कभी कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी थी, वही ताकतें आज नए रूप में देश पर कब्जा कर रही हैं।

हिंदी हिन्द...