महोबा, नवम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। लखीमपुर जिले के 22 वर्षीय लवकुश वर्मा सिद्धपीठ बागेश्वर धाम तक दंडवत यात्रा पर निकले है। दंडवत यात्रा कर रहे भक्त के श्रीनगर पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए भक्ति की सराहना की। लखीमपुर जिले के ईशानगर से लवकुश वर्मा ने 473 किमी लंबी दंडवत यात्रा करने निर्णय लिया था। एक दिन में चार किमी यात्रा हो पाती है। श्रीनगर पहुंचें इस भक्त का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। बताया कि विश्वकल्याण की कामना के लिए दंडवत यात्रा करने का संकल्प लिया था जो पूरा हो रहा है। युवक के भाई अवधेश वर्मा ने बताया कि रास्ता में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...