लखीमपुर खीरी, जनवरी 26 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में हादसा हो गया। पलिया कस्बे के कमल तिराहे पर रविवार की रात एक बेकाबू ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। आधी रात होने की वजह से पुलिस को मौके पर पहुंचने में समय लगा। हादसे में कार सवार व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। चालक भाग गया। निघासन इलाके के रकेहटी कस्बे के खाद व्यापारी 45 वर्षीय सुनील सक्सेना उर्फ गिरीश रविवार रात पलिया गए थे। बताया जा रहा है कि कार से वह रात को निघासन वापस आ रहे थे। इस बीच आधी रात को कमल तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार के परखच्चे उड़ गए।टक्कर लगने से सुनील की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पलिया इंस्पेक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है...