सुल्तानपुर, जनवरी 5 -- सुलतानपुर। लखीमपुर खीरी का एक लाख का इनामी बदमाश सुलतानपुर में पुलिस ने ढेर कर दिया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के दियरा पुल के पास रविवार की रात मुठभेड़ में वह मारा गया। उसकी शिनाख्त लखीमपुर खीरी जिले के थाना फरधान के गोरिया गांव निवासी तालिब उर्फ आजम खां (26) पुत्र गफ्फार खां के रुप में हुई। एसपी कुंवर अनुपम ने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घायल बदमाश को पुलिस टीम पहले सीएचसी लंभुआ ले गई। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बदमाश के पास से बाइक और पिस्टल बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी संदीप राय ने बताया कि रविवार रात लंभुआ कोतवाली पुलिस क्षेत्र के दियरा पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। रोकने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फ़ायर झोंक द...