बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- खुर्जा, संवाददाता। आगरा में सड़क हादसे में लखावटी मिर्जापुर निवासी यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया। क्षेत्र के लखावटी मिर्जापुर गांव निवासी अजीत राणा ने बताया कि उनके उनके चचेरे भाई गौरव प्रताप सिंह वर्ष 2011 में उत्तर-प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती आगरा के निबोहरा थाना क्षेत्र में चल रही थी। उनके पिता बेबी की करीब दस वर्ष पहले मृत्यु हाे गई थी। माता रजनी गृहणी हैं। साथ ही बड़े भाई विक्रम राणा भी यूपी पुलिस में हैं। वर्ष 2016 में गौरव की शादी हुई थी। उनकी पत्नी स्वाति और इकलौता पुत्र छह वर्षीय बेटा दर्श अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र स्थित मडोला में रहती हैं। रविवार की सुबह राजस्थान के सूरतगढ़ से वह दबिश देकर पुलिस टीम के साथ आगरा...