विकासनगर, अक्टूबर 2 -- कालसी संवाददाता। विजयादशमी के पर्व पर गुरुवार को तरुण संघ खत लखवाड़ की ओर से एक युद्ध, नशे के विरुद्ध संकल्प के साथ विभिन्न वर्गों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की। दौड़ पुरुष सीनियर वर्ग,जूनियर, सीनियर बालक, बालिकाओं,पुरुष वर्ग के लिए 200 मीटर 400 मीटर तथा पांच किमी की आयोजित की गई। 25 वर्ष आयु वर्ग के पांच किमी दौड़ में संदीप प्रथम, गौरव बडोनी दूसरे और आयुष तीसरे स्थान पर रहे। 25 आयु वर्ग से ऊपर की पांच किमी दौड़ में सतपाल सिंह प्रथम, शमशेर सिंह दूसरे और प्रदीप तोमर तीसरे स्थान पर रहे। 15 वर्ष आयु वर्ग के बालक के 400 मीटर दौड़ में पार्थ चौहान प्रथम, वेदांश दूसरे और वैभव तीसरे स्थान पर रहे। वहीं इसी वर्ग के बालिका में जिया चौहान प्रथम, परी चौहान दूसरे और गुंजन चौहान तीसरे स्थान पर रही। 15 वर्ष से ऊपर बालिका वर्ग के 400...