सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सीतामढ़ी। शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली लखनदेई नदी को अतिक्रमणमुक्त करने और इसके प्राकृतिक स्वरूप को फिर से बहाल करने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम अब युद्धस्तर पर तैयारी में जुट गया है। नदी तट और तटबंध का सीमांकन कार्य तेज़ी से चल रहा है, ताकि अवैध कब्जों की पहचान कर आगामी दिनों में व्यापक अभियान चलाया जा सके। नगर आयुक्त डॉ. गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सीमांकन कार्य जल संसाधन विभाग के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसमें अंचलाधिकारी, अंचल अमीन, नगर निगम के अमीन और तकनीकी कर्मियों की संयुक्त टीम लगी हुई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जा रहा है। सीओ डॉली झा ने कहा कि सीमांकन का काम तेज गति से चल रहा है और इसे दो दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ज...