लखनऊ, नवम्बर 1 -- - वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत भी चलेगी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश को दो नई वंदे भारत मिली हैं। एक लखनऊ जंक्शन से वाया सीतापुर- सहारनपुर तक और दूसरी वाराणसी से प्रयागराज, बांदा के रास्ते खजुराहो तक जाएगी। इनका उद्घाटन सात नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से करेंगे। इन ट्रेन को चलाने की सूचना कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर दी थी। वंदे भारत से सीतापुर में नैमिषारण्य धाम के दर्शन और आसान होंगे। गाड़ी संख्या 26504 वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह पांच बजे लखनऊ जंक्शन से चलेगी। यह ट्रेन सीतापुर 5.55 बजे, शाहजहांपुर 7.10 बजे, बरेली 8.08 बजे, मुरादाबाद 9.27 बजे, नजीबाबाद 10.45 बजे, रुड़की 11.40 बजे तथा सहारनपुर दोपहर 12.45 बजे पहुंचेगी। इ...