लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ से अयोध्या के बीच एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का रविवार से ट्रायल शुरू हो गया है। महीने भर तक ट्रायल के बाद यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर इसके संचालन का निर्णय लिया जाएगा। रोडवेज को आठ महीने पहले आठ एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें मिली थीं। चार्जिंग स्टेशन की सुविधा न होने के कारण इन्हें बाराबंकी डिपो में रखा गया था। बिजली, पयर्यावरण सहित कई विभागों से एनओसी लेने के बावजूद रोडवेज विभाग सिर्फ चार्जिंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते ही बस का संचालन शुरू नहीं कर सका। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि एसी डबल डेकर बस में एक बार में 64 यात्री सफर कर सकते हैं। इसलिए यात्रियों की उपलब्धता को लेकर सर्वे कराया जा रहा है ताकि बस के संचालन के बाद पर्याप्त संख्या में यात्री मिल सकें। बताया कि लखनऊ से अयोध्...