अलीगढ़, सितम्बर 14 -- इलेक्ट्रो होम्योपैथिक संयुक्त संघर्ष समिति के मंडलीय कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल चिकित्सक। फोटो, -इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों की समीक्षा बैठक अलीगढ़। इलेक्ट्रो होम्योपैथिक संयुक्त संघर्ष समिति की मंडलीय समीक्षा बैठक रविवार को हुई। भदेसी रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. आर गुप्ता व संचालन मंडल संयोजक डॉ. हरि सिंह यादव ने किया। बैठक में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जिले के संयोजक व चिकित्सकों ने भाग लिया। वक्ताओं ने आगामी लखनऊ सम्मेलन में अकेले अलीगढ़ मंडल से कम से कम दो हजार इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। मंडल संयोजक डॉ. हरि सिंह ने जिला संयोजकों को सक्रियता से काम करने और चिकित्सकों को संगठित करने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा...