शामली, सितम्बर 3 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शामली इकाई ने लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में पुलिस का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होने लखनऊ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिषद कार्यकर्ताओं का कहना था कि शांतिपूर्ण विरोध के दौरान पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज किया, जिसकी कड़ी निंदा की जाती है। जिसके विरोध में प्रदेशभर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतलों का दहन किया जा रहा है। इस मौके पर जिला संयोजक विष्णु दत्त शर्मा, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक वैभव ऐरन, वंश वर्मा, रजत, अभिनव, वंश, अभिषेक, हनी, वंश जिंदल, वंश प्रजापति, विश्वास मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...