हापुड़, सितम्बर 3 -- हापुड़। दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल एक्सप्रेस में सोमवार की रात को डासना के पास अचानक एक कोच के पहिए में चिंगारी निकालने के बाद आग लग गई और धुआं निकलने लगा। ट्रेन में सवार आरपीएफ के जवानों ने धुआं देखा तो आनन फानन में गार्ड को सूचना देकर डासना में ट्रेन को रुकवाया गया। अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग का बुझाया गया। इस दौरान यात्रियों में अफरा तफरी मची रही। ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर लाया गया जहां रेलवे की टेक्नीशियन व अन्य टीमों ने ब्रेक को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन को डासना में करीब 30 मिनट और हापुड़ में 5 मिनट ट्रेन को रोका गया था। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से चलकर लखनऊ को जाने वाली लखनऊ मेल एक्सप्रेस सोमवार की रात को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से जैसे ही हापुड़ के लिए निकली तो ट्र...