नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- क्या आप भी इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच देखने के लिए गए थे? अगर आपका जवाब हां है तो आपने टिकट जरूर लिया होगा। आप भी चाहते होंगे कि दो दमदार टीमों के बीच मुकाबला शानदार हो, लेकिन कोहरे और धुंध ने सब चौपट कर दिया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच बिना टॉस फेंके रद्द कर दिया गया। ऐसे में हजारों फैंस को चिंता सता रही है कि उनकी जेब से पैसा खर्च हो गया और मैच भी देखने को नहीं मिला। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। लखनऊ टी20 मैच देखने के लिए भारी भरकम कीमत पर टिकट खरीदने वाले फैंस कृपया ध्यान दें... आपके लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, बीसीसीआई की पॉलिसी है कि अगर कोई मैच पूरा नहीं होता ह...