नई दिल्ली, जनवरी 22 -- लखनऊ में 'उत्तर प्रदेश दिवस' समारोह को संबोधित करेंगे शाह नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'उत्तर प्रदेश दिवस' समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे। लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 'एक जनपद - एक व्यंजन' योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत प्रत्येक जनपद/जिले के विशिष्ट पारंपरिक व्यंजन को चिह्नित कर उन्हें गुणवत्ता, ब्रांडिंग और बाजार से जोड़ा जाएगा, ताकि स्थानीय स्वाद की केवल क्षेत्रीय नहीं बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान बन सके। 'उत्तर प्रदेश दिवस' समारोह के दौरान अमित शाह सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र योजना का भी शुभारंभ करेंगे। गृह मंत्री उत्तर प्रद...