अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को आईटीआई रोड स्थित एक मैरिज होम में बैठक की। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार लखनऊ, प्रदेश चैयरमैन पवन तलवाड़ शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उप्र टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का महाअधिवेशन एवं वेडिंग एक्सपो 12 से 14 सितंबर तक होगा। जिसमें देश भर से शादी इवेंट के सम्बंधित स्टाल लगाए जाएंगे। हम सभी टैंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स आदि का कार्य करने वालों के लिए सुनहरा मौका है कि उन्हें अपने कारोबार से सम्बंधित नये नये आइटम देखने को मिलेंगे तथा वुक कराने का अवसर प्राप्त होगा। अलीगढ़ से बढ़ी तादाद में व्यापारी लखनऊ पहुंचने की अपील की। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने ...