लखनऊ, सितम्बर 22 -- पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) की जागरूकता के लिए नर्सिंग, पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने गोमती नगर में दौड़ लगाई। दौड़ में विजेताओं को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। पीसीओएस डेस्टिग्माटाइज्ड फाउंडेशन की ओर से गोमती नगर सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल चौराहा से जनेश्वर मिश्रा पार्क तक पांच व दो किमी. रन फॉर हर चैलेंज में सैकड़ों युवा पहुंचे। फाउंडेशन की प्रमुख और वरिष्ठ स्त्री रोग व आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. सीमा पांडेय की अगुवाई में कार्यक्रम का उद्घाटन विवेकानंद हॉस्पिटल और रामकृष्ण मठ के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने किया। डॉ. सीमा पांडेय ने बताया कि रन फॉर हर चैलेंस का उद्देश्य पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) के बारे में जागरूकता फैलाना रहा। पीसीओएस आज की युवा महिलाओं में सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। प...