लखनऊ, जून 8 -- इंदिरा नगर बी ब्लॉक में राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधाकांत मिश्रा (59) ने शनिवार रात फांसी लगा ली। वह रिटायर आईएएस स्व. मंगला प्रसाद के बेटे थे। परिवार और पुलिस के मुताबिक सुधाकांत काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। तीन माह बाद वह रिटायर होने वाले थे। सूचना पर पहुंची गाजीपुर थाने की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंदिरा नगर-बी ब्लॉक निवासी कार्तिकेय मिश्रा ने बताया कि उनके पिता सुधाकांत मिश्रा काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। पिछले 15 वर्ष से उनका इलाज चल रहा था। कार्तिकेय ने यह नहीं बताया कि डिप्रेशन किस बात को लेकर था। उन्होंने बताया कि शनिवार को वह अपनी बीमार सास को देखने अस्पताल गए थे। घर पर पिता सुधाकांत और मां इंदिरा थीं। रात में वह अस्पताल से घर पहुंचे तो पिता के कमरे का दरवाजा ...