लखनऊ, जनवरी 27 -- सीबीआई ने नार्दन रेलवे, लखनऊ डिवीजन के असिस्टेंट डिवीजनल फाइनेंस ऑफिसर अक्षय श्रीवास्तव और कैशियर आकाश त्यागी को मंगलवार देर शाम 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों ने रेलवे की महिला कर्मचारी रानी गौतम के रिटायर होने पर पेंशन स्वीकृत करने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। रानी मंगलवार को आकाश त्यागी को 70 हजार रुपये पहली किश्त देने पहुंची थीं। रिश्वत देते ही सीबीआई ने मौके पर ही पकड़ लिया। उधर, सीबीआई की एक टीम ने इन दोनों के घर भी छापा मारा और पूरे घर की तलाशी ली। छितवापुर निवासी अभिषेक सिंह ने सीबीआई से शिकायत की थी कि उनकी चाची रानी गौतम कुछ समय पहले ही रेलवे से रिटायर हुई हैं। उनकी पेंशन स्वीकृत होनी थी। इसके लिए असिस्टेंट डिवीजनल फाइनेंस आफीसर अक्षय श्रीवास्तव और कैशियर आकाश त्यागी ने ...