लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ एक बार फिर देश के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के महाकुंभ की मेजबानी के लिए तैयार है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने अपने 40 गौरवशाली वर्षों के सफर को यादगार बनाते हुए '10वें इंडिया फूड एक्सपो 2026' की घोषणा की है। यह मेगा आयोजन 16 से 18 जनवरी तक गोमती नगर स्थित रेगलिया ग्रीन्स में आयोजित किया जाएगा, जो उत्तर प्रदेश को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या होंगे। यूपी सरकार के विजन से जुड़ा आयोजन आईआईए के नेशनल प्रेसिडेंट दिनेश गोयल ने बुधवार को बताया कि यह एक्सपो उत्तर प्रदेश सरकार के उस ऐतिहासिक लक्ष्य के साथ तालमेल बिठाता है, जिसके तहत प्रदेश के हर जिले में एक हजार यानी कुल 75 हजार खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्था...