नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- राजधानी लखनऊ की पुलिस एक बार फिर कटघरे में हैं। एक युवती ने 112 पर छेड़छाड़ की शिकायत की तो उसे ही पुलिस चौकी ले आया गया। उसे गालियां दी गईं और दारोगा ने उसके कपड़े तक फाड़े। मुंह पर जूते रगड़ने और महिला सिपाहियों से पिटाई कराने का आरोप भी युवती ने लगाया है। अपनी आपबीती सुनाते हुए युवती ने अधिकारियों से गुहार लगाई है। कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो सुसाइड कर लेगी। युवती ने आपबीती का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर डाला है। कहा कि मैं जान दे दूंगी और इसका जिम्मेदार थाना पीजीआई होगा। युवती के अनुसार पीजीआई थाना इलाके में सेक्टर दस में वह अपने दोस्त से मिलने जा रही थी। इसी दौरान कुछ लड़के उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। उसने डायल 112 पर फोन कर शिकायत की। कुछ देर में ही पुलिस आती है और युवती से ही दुर्व्यवहार करने लगते ...