नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- लखनऊ में ठाकुरगंज के अब्बासबाग कर्बला पहुंचे मुस्लिम धर्म गुरु मजलिस-ए-उलमा हिंद के महासचिव व इमामे जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी और उनके साथियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस के सामने ही उनकी गोड़ी को घेर लिया गया और तोड़फोड़ की कोशिश करने के साथ ही गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में कई लोगों को नामजद करते हुए ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। ठाकुरगंज के लंगरखाना हुसैनाबाद निवासी व कर्बला अब्बासबाग के केयरटेकर सैय्यद सारिक मेंहदी के मुताबिक सोमवार की शाम मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी कुछ अधिवक्ताओं के साथ कर्बला अब्बासबाग में वक्फ की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण देखने गए थे। आरोप है कि वहां मौजूद लोगों ने मौलाना के साथ अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी। क...