लखनऊ, जून 14 -- शहर के अलग- अलग इलाके में 24 घंटे के अंदर महिला समेत पांच लोगों के शव मिले। इनमें से एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किसी की भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शुक्रवार को भी शहर में अलग-अलग जगह सात लोगों के शव मिले थे। गोसाईंगंज के बल्दीखेड़ा निवासी शशांक वर्मा पत्नी संध्या (22) और सात माह की बिटिया के साथ बाराबंकी के बांदीपुर स्थित ससुराल गए थे। शुक्रवार को वापसी में दोपहर करीब तीन बजे गोसाईंगंज के महुरा कला पहुंचे थे, तभी संध्या अचानक गश खाकर बाइक से गिर गईं। संध्या के सिर में गंभीर चोट आ गई। वहीं, बच्ची को मामूली चोट आई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आनन- फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां संध्या की मौत हो गई। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। संविदा कर...