लखनऊ, दिसम्बर 29 -- बर्फीली हवा से गलन इतना बढ़ गई है कि दिन का पारा सोमवार को भी सामान्य से चार डिग्री नीचे रहा। यह 17.1 दर्ज किया गया। रात का तापमान 10.1 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल सर्दी से राहत की अगले दो दिन उम्मीद नहीं है। पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद उस ओर से आ रही उत्तर पश्चिमी हवा ने लखनऊ समेत मैदानी इलाकों के अन्य शहरों में कहर बरपाया है। आसमान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बादलों की परत धूप की गुनगुनाहट धरती तक नहीं पहुंचने दे रही है। सोमवार की सुबह भी कोहरे और गलन भरी हवा के साथ हुई। मौसम की यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है। एक दिन पहले सीजन का सबसे सर्द दिन रहा था। दिन में कुछ देर के लिए सूरज के दर्शन जरूर हुए लेकिन बादलों की ओट से आ रही धूप बेअसर साबित हुई। दो बजे तक यह भी गायब हो गई। शाम को ग...