लखनऊ, जनवरी 23 -- नोएडा जैसी घटना बुधवार देर रात लखनऊ में होने से बाल-बाल बची। नगराम रोड पर सड़क किनारे कुएं में गिरा बाइक सवार एक युवक करीब सवा दो घंटे तक पड़ा रहा। उसका आधा शरीर पानी में डूबा था। कान में लगे ब्लूटूथ, मंगेतर की कॉल और दोस्त ने उसकी जान बचा ली। बाद में सूचना मिली तो पुलिस भी हरकत में आई और युवक को सकुशल निकाल लिया। फिलहाल युवक की हालत सामान्य है। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अर्जुनगंज निवासी रितेश जायसवाल चौक में एक दुकान पर सेल्समैन हैं। बुधवार को रायबरेली में शिवगढ़ निवासी रितेश की मौसी के घर समारोह था। रात 10 बजे दुकान बंद करने के बाद रितेश चौक से अपनी बाइक लेकर मौसी के घर के लिए निकले। रितेश ने बताया कि उनकी बाइक में मोबाइल फोन होल्डर लगा है। उसी में मोबाइल लगाकर कान में ब्लूटूथ ईयरबड लगा लिया। मोबाइल पर गूगल मैप भी लगा लि...