लखनऊ, अक्टूबर 11 -- सिटी ट्रांसपोर्ट में नई इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। बस का संचालन करने पर संचालक को 12 साल तक विज्ञापन का अधिकार मिलेगा। किराया वसूलने का भी अधिकार होगा। उसे सिटी ट्रांसपोर्ट डिपो बनाने के लिए जमीन और चार्जिंग पॉइन्ट बनाकर देगा। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि प्रयास है कि एक से दो माह के अंदर सिटी ट्रांसपोर्ट में नई इलेक्ट्रानिक बसों का संचालन शुरू कर दिया जाए। इसका संचालन शुरू होने से कई इलाकों में सार्वजनिक यातायात की कनेक्टविटी बेहतर हो जाएगी। अर्बन ट्रांसपोर्ट की ओर से उक्त व्यवस्था को नेट कांट्रेक्ट मोड पर निजी कंपनियों के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इस बाबत टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार इसका ध्यान रखा जाएगा कि सार्वजनिक वाहन के तौर पर ई इलेक्ट्रिक बस का इस्...