लखनऊ, सितम्बर 23 -- जीएसटी की दरों में हुए सुधार की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने हजरतगंज स्थित हलवासिया मार्केट में 'व्यापारी संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से सीधी बात की और उन्हें जीएसटी सुधारों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। डॉ. दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ मिलकर पैदल ही दुकानों का दौरा किया। उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से मिलकर जीएसटी की घटी हुई दरों पर उनकी प्रतिक्रिया ली। इस दौरान उन्होंने गुलाब के फूल बांटे और दुकानों पर जीएसटी रिफॉर्म और स्वदेशी को बढ़ावा देने वाले स्टीकर लगाए। इस ...