लखनऊ, जनवरी 14 -- शहर में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और रात का तापमान लगातार 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। बुधवार को तो पारा लुढ़ककर 6.1 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से भी कम था। हालांकि दिन में धूप खिली थी, लेकिन तेज चल रही बर्फीली हवाओं ने धूप की गर्माहट को बेअसर कर दिया। सुबह और शाम के वक्त गलन इतनी ज्यादा थी कि लोग ठिठुरते नजर आए। दिन का अधिकतम तापमान भी करीब 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड मिशन मोड में, बचे परिवारों के लिए 90 दिन का स्पेशल ड्राइव सर्दी से जल्द मिलेगी राहत लेकिन अब अच्छी खबर यह है कि आने वाले दिनों में इस हाड़ कंपाने वाली ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हवा का रुख बदलेगा। इससे लखनऊ समेत प्रदेश क...